Fill in some text

माँ ने मुझे प्रेमचंद का भक्त बनाया-गजानन माधव मुक्तिबोध

मुक्तिबोध अपनी मां के बारे में बताते है - माँ जब प्रेमचंद की कृति पढ़ती, उसके आंखों से बार-बार आंसू छलछलाते थे

मेरी माँ ने मुझे  भावना और सम्भावना के आधार पर मुझे प्रेमचंद पढ़ाया।

माँ मेरी गुरु थी अवश्य, किन्तु मैं उसका योग्य शिष्य न था।

यदि मैं, माँ और प्रेमचंद की केवल वेदना ही ग्रहण न कर, उनके चारत्रिक गुण भी सीख लेता, उसकी दृढ़ता, आत्म-संयम और अटलता को प्राप्त करता, आत्मकेन्द्रित प्रवृत्ति नष्ट कर देता और उन्हीं के मनोरंजन की विशेषताओं को आत्मसात करता, तो शायद, शायद मैं अधिक योग्य पात्र बन होता।