
क्या 99 साल की लीज़ पर मिली थी आज़ादी?
Reading Time: 1 minute read
हमने बहुत से फेक न्यूज़ देखे हैं। बहुतों का जवाब दिया है।
लेकिन ऐसा फेक न्यूज़ न देखा, न सुना।
आज़ादी कोई प्रॉपर्टी नहीं थी जो लीज़ पर दी जाती। लीज़ एक क़रारनामा होता है जिसमें कोई संपत्ति या भूखंड एक निश्चित समय के लिए किराए पर दिया जाता है। दुनिया में कई देशों ने अपने इलाक़े कई बार लीज़ पर दूसरे देशों को दिए हैं।
लेकिन जब भारत आज़ाद हुआ तो उसे किसी देश को नहीं दिया गया, बल्कि भारत एक संप्रभुतासम्पन्न देश बना, जिसका अपना संविधान है। सत्ता उन्हें मिली जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई का नेतृत्व किया और जिन्हें जनता ने चुना।
ऐसा मूर्खतापूर्ण वक्तव्य वही दे सकते हैं जिन्हें हमारी आज़ादी के आंदोलन और संविधान के बारे में कुछ नहीं पता है।
क्रेडिबल हिस्ट्री का प्रोजेक्ट जनसहयोग से ही चल सकता है। जनता का इतिहास जनता ही लिखेगी और जनता को ही इसकी जिम्मेदारियाँ उठानी होंगी। बड़ी-बड़ी फन्डिंग वाले प्रॉपगेंडा से टकराने के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए।
Subscribe करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

जनता का इतिहास, जनता की भाषा में