क्रेडिबल हिस्ट्री यानी विश्वसनीय इतिहास हमारी एक कोशिश है इतिहास को उन इतिहासकारों की कलम से पेश करने की जिन्होंने वर्षों शोधकार्य में लगाए हैं। यह एक कोशिश है मीडिया के एक हिस्से और सोशल मीडिया के जरिए फैलाए गए झूठ और भ्रम का स्रोतों के जरिए जवाब देने की।
हम चाहते हैं कि जो इतिहास के अध्येता नहीं हैं लेकिन अपने मोबाइल पर आने वाले व्हाट्सप्प संदेशों से भ्रमित हैं, उनको उसी मोबाइल पर वास्तविक इतिहास से परिचित करा सकें। हम एक समूह हैं इतिहास लिखने और इतिहास में रुचि रखने वाले लोगों का जो फ़र्ज़ी इतिहास गढ़ने वालों का अहिंसक प्रतिकार करना चाहते हैं।
Credible History is our endeavor to present history and historical facts through the works of those historian who had worked tirelessly in researching them. It is an endeavor to give befitting source based reply to the lies and canards spread by a section of media and social media.
Our aim is to enlighten those common people with the real facts of history who are not professionally trained enough to decode social media propaganda. We are a group of researchers who want to present a non-violent resistance against those spreading lies in the name of History.