Fact Check

Fact Check : अब्राहम लिंकन की माँ ने हल्दीघाटी की मिट्टी मंगाई थी?

फेक फ़ैक्ट

एक मैसेज सोशल मीडिआ में चल रहा है कि अब्राहम लिंकन जब भारत आए तो उनकी माँ ने उनसे हल्दीघाटी की मिट्टी लाने को कहा।

 

क्रेडिबल हिस्ट्री फ़ैक्ट  

अब्राहम लिंकन की माँ नैन्सी हेक्स की मृत्यु 1818 में हो गई थी जब अब्राहम की उम्र मात्र 9 वर्ष की थी।

अब्राहम 1861 में राष्ट्रपति बने और 1865 में मार दिए गए। भारत आने का कोई संयोग नहीं बना उनका।

 

स्रोत 

अब्राहम लिंकन पर किसी भी जानकारी के लिए उनके जीवन और कामों को लेकर बनी आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं – http://www.abrahamlincolnonline.org/index.html

इसी वेबसाइट पर उनकी और उनके पूरे परिवार की टाइमलाइन यहाँ देख सकते हैं।

 

निष्कर्ष

ऐसी झूठी बातों के सहारे महाराणा प्रताप को महान बनाने की कोशिश करना उनका अपमान करना है।

अपने अदम्य साहस, अभूतपूर्व वीरता और प्रणम्य संघर्ष के कारण वह महान हैं। इतिहास की हर किताब में उनकी वीरता के क़िस्से दर्ज हैं। जिन्होंने स्कूली किताबें भी पढ़ी हैं इतिहास की वह महाराणा की शूरता से परिचित हैं।

जीत और हार किसी को महान नहीं बनाती, संघर्ष और ईमानदारी महान बनाती है।

भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस भी अपने मक़सद में जीतेजी क़ामयाब नहीं हो सके थे, लेकिन हर भारतीय को उन पर गर्व है।

 

झूठे फ़ैक्ट देकर ऐसी कोशिशें करने की कोई आवश्यकता नहीं।


अपील 

 

क्रेडिबल हिस्ट्री का प्रोजेक्ट जनसहयोग से ही चल सकता है। जनता का इतिहास जनता ही लिखेगी और जनता को ही इसकी जिम्मेदारियाँ उठानी होंगी।

बड़ी-बड़ी फन्डिंग वाले प्रॉपगेंडा से टकराने के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए।

हेडर पर subscription Link है, यहाँ क्लिक करें और यथासंभव सहयोग करें। 

सबस्क्राइब करने पर आपको मिलेंगी हमारे तरफ़ से कुछ विशेष सुविधाएं. 

Related Articles

Back to top button