स्वामी श्रद्धानंद की हत्या पर क्या महात्मा गांधी ने हत्यारे राशिद अली का साथ दिया था?
कैसे हुई थी स्वामी श्रद्धानंद की हत्या? क्यों कहा था महात्मा गांधी ने उनके हत्यारे को भाई?
स्वामी श्रद्धानन्द की हत्या के बाद गाँधी जी ने जब श्रद्धानन्द जी के हत्यारे के प्रति अपना प्रेम दर्शाते हुए जब अब्दुल रशीद को भाई कहा तो अब वह लोगो को फूटे आँख नहीं सुहाता। आज फेसबुक , ट्विटर , और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में गांधीजी से अपना द्वेष प्रदर्शन करने के लिए आज सभी लालायित है। यूट्यूब में आपको सैकड़ो वीडियो मिलेंगे जिससे आपको गांधीजी जैसे महापुरुष से नफरत हो जाएगी | वह हर जगह गाँधी को कोसते है। सोशल मीडिया में कोई भड़काऊ पोस्ट सजा-धजाकर किसी ने शेयर कर दिया बस गाँधीजी को नापसंद करने वाले भद्दे-भद्दे कमेंट्स करने लग जाते है। उनको न इतिहास का पता होता है और न वह सत्य जानने की कोशिश करते है वे सिर्फ उस 5 लाइन के भड़काऊ पोस्ट को या 10 मिनट की भड़काऊ वीडियो को ही सच मान लेते है और उस भड़काऊ पोस्ट या वीडियो को ही फिर सब जगह फॉरवर्ड करते रहते है।
जनता का इतिहास, जनता की भाषा में