क्या हुआ जब सुभाषचंद्र बोस हिटलर से मिले?
नेताजी की हिटलर से मुलाक़ात को लेकर बहुत कुछ कहा जाता है। जर्मनी में रहते हुए उनकी एक बार हिटलर से मुलाक़ात हुई थी। इसके पहले वह इटली के तानाशाह मुसोलिनी से भी मिले थे।
क्या थी उनकी योजना? क्या कहा उन्होंने इन नेताओं से और क्या जवाब मिला उन्हें? क्या उन्हें फ़ासीवाद का समर्थक कहा जा सकता है? क्या नेता जी ने फासीवाद का समर्थन किया था? इन सब सवालों के जवाब इस विडियो में दे रहा हूँ।
जनता का इतिहास, जनता की भाषा में