Video

नेहरू दो दिन और रुक जाते तो POK भारत का हो जाता!

संसद में गृहमंत्री अमित शाह जी ने कह दिया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू जिम्मेदार है पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) के लिए। परंतु यह नहीं बताया कि जब पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर)बना तब वहां शासन महाराजा हरिसिंह का था। उन्होंने धारा 370 की बात कर डाली, 370 कश्मीर के हर समस्या के लिए जिम्मेदार है लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि उनके अपने नेता श्यामाप्रसाद मुखर्जी उस समय मंत्री थे लेकिन उन्होंने 370 का कोई विरोध नहीं किया था, उन्होने यह भी कहा अगर भारतीय सेना उस समय वहां दो दिन और रहती, दो दिन और अगर युद्ध चलता तक पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) भारत के कब्जे में आ जाता, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि युद्ध खत्म करने के छह महीने पहले ही सरदार पटेल ने एक पत्र में लिखा था कि युद्ध को लंबा खींचने की हमारी स्थिति नहीं है इन सारी सत्य और तथ्य पर बातचीत इस वीडियो में 

 

 

 

&

;

Editor, The Credible History

जनता का इतिहास, जनता की भाषा में

Related Articles

Back to top button