Freedom MovementGandhi
महात्मा गांधी और राष्ट्रीय एकता
देश में तेजी से गहराते सांप्रदायिक विभाजन के संदर्भ में महात्मा गांधी के चिंतन और विचारों की अहमियत और अधिक बढ़ जाती है। वह एकमात्र यौद्धा है जिन्होंने कभी कभी हार नहीं मानी। सांप्रदायिक विभाजन के खिलाफ लगातार संघर्ष करते रहे और स्थितियां कितनी ही कठिन क्यों न हों, उनका सपना था स्वाधीन भारत में एकता, सद्भाव और सौहार्द।
आज हमें गांधीजी को याद करते हुए अपने अंदर झांकने की जरूरत है। अपने समाज और अपनी राज्य सत्ता की ओर देखने की जरूरत है। क्योंकि हम एक राष्ट्र की हैसियत से कोई कदम नहीं उठा पा रहे हैं? क्यों समाज और राज्य सत्ता के विभिन्न अंग अपने-अपने हित में कुछ न कुछ हलचल करते रहते हैं-अधिकतर एक-दूसरे के विरोध में
जनता का इतिहास, जनता की भाषा में