Fact CheckKashmirRegional HistoryVideo
किसने तोड़ा था मार्तंड का सूर्य मंदिर?
15 वीं शताब्दी की शुरुआत में सिकंदर बुतशिखान के शासन के दौरान मार्तंड सूर्य मंदिर को नष्ट कर दिया गया था, जो हिंदुओं के इस्लाम में जबरन धर्मांतरण के लिए जिम्मेदार था। उसे ‘सिकंदर द इकोनोक्लास्ट’ या सिकंदर बुतशिकन भी कहा जाता था। वह कश्मीर के शाह मिरी राजवंश के छठे सुल्तान थे
हाल में ही एक चैनल की एंकर ने कश्मीर से मार्तंड के सूर्य मंदिर का फोटो लगाकर बताया कि सिकंदर शाह ने इसे तोड़ा था, साथ में एक सांप्रदायिक छौंक भी लगा दी।
जनता का इतिहास, जनता की भाषा में