स्वामी श्रद्धानंद की हत्या, अब्दुल राशिद और महात्मा गांधी
स्वामी श्रद्धानंद की हत्या अब्दुल राशिद नामक एक व्यक्ति ने की थी। बीमार श्रद्धानंद के सीने में दो गोलियाँ उतार दी गई थीं। क्या कहा गांधीजी ने जब उनके पास पहुँची यह ख़बर?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आर्य समाज के संन्यासी संत स्वामी श्रद्धानंद की हत्या करने वाले अब्दुल रशीद का बचाव किया था।
यह दावा झूठा है। महात्मा गांधी ने हत्या के आरोपी अब्दुल का बचाव नहीं किया था। क्या था, इस घटना का सच, देखिये पूरा विडियो
जनता का इतिहास, जनता की भाषा में